Maa ka dil very sad story in hindi

By | January 2, 2019

Maa ka dil very sad story in hindi

एक मां की कहानी जो सुनकर शायद आपके आंख में आंसू आ जाए पर यह सच है और इस सच्चाई को कोई बदल नहीं सकता है क्योंकि यह प्राकृतिक है कुछ लोग हैं जो इस प्राकृतिक को बदल कर रख दिए हैं वरना 100 में से 90% लोग इस चीज को कभी बदल नहीं पाते हैं Maa ka dil very sad story in hindi

तो चलिए हम जानते हैं एक बूढ़ी मां की कहानी क्या हुआ उस बूढ़ी मां के साथ एक मां जो बहुत खुश थी क्योंकि उसके बेटे को नौकरी लग गई थी मां के पैर जमीन पर नहीं पड़ रहे थे मां बोल रही थी कि मुझे आज बहुत खुशी है कि मेरा बेटा आज घर आ रहा है लेकिन सब लोग यही समझ रहे थे Maa ka dil very sad story in hindi

कि मां इसलिए खुश है कि आज उसके बेटे का नौकरी लग गया है क्योंकि बेटे ने फोन करके मां को सब कुछ बता दिया था बेटा जब घर पर आया मां उसे देखने लगी और मा ही यह शब्द बोलती है कि मेरा बेटा कितना दुबला पतला हो गया है कोई और नहीं बोलता उसी तरह इस माह ने भी कहा कि मेरा बेटा कितना दुबला पतला हो गया है

बेटा ठीक से तुम खाना नहीं खाते थे लेकिन बेटा यही बोला मां दुबला कहां हुआ हूं जैसा था वैसा ही हूं मां ने तरह तरह के पकवान बनाकर अपने बेटे को खिलाया अब वह दिन आ गए बेटे की शादी करने की अच्छा रिश्ता भी मिल गया और बेटे की कुछ दिन बाद शादी हो गए शादी होने के बाद लड़की को उस बूढ़ी मां के साथ रहना बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा था

उसने अपने पति से कहा कि क्यों ना तुम जहां नौकरी करते हो वहां रूम ले लो वहां हम दोनों रहेंगे बेटे ने कहा मां को क्या करेंगे उस लड़की ने बहुत आसानी से कह दिया मां तो पुरानी यादों में ही रहना पसंद करेंगे वह हमारे साथ नहीं जाएगी बेटे ने कहा ठीक है

और उसने शहर में रूम ले लिया वहां अपने बीवी के साथ रहता मां इधर किसी दिन खाना बनती किसी दिन बिन खाए सो जाती क्योंकि अब बूढी हो गई थीकुछ दिन बाद एक नाती भी हो जाता है बुढ़िया मां फिर भी खुश हो जाती है और कहती हैं मेरा नाती हुआ है

लेकिन ना ही बेटे को दया और ना ही उस लड़की को पता नहीं इतने कठोर दिल लोग कैसे होते हैं बुढ़िया मां की कुछ दिन बादमृत्यु हो गई पोस्टमार्टम में पता चला बुढ़िया मां अपने मन से नहीं मरी बल्कि भूखे मर गई थी क्योंकि अब उन्हें खाना बनाने का भी हिम्मत नहीं करता था

क्या कहें  इस कहानी का क्या नाम दें मुझे भी समझ में नहीं आ रहा था यह कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है दोस्तों अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आप इस कहानी से क्या सीखे हैं आप कमेंट करके जरूर बताइएगा आपके कमेंट का इंतजार रहेगा

CALL HISTORY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *