moral stories in kannada
एक समय की बात है एक बार राम कनाडा कमाने के लिए गया यह सोच कर कि अपने घर के सारे दुख दर्द को दूर कर देगा और वह अपने घर को काफी
खुशहाल रखेगा यह सोचकर उसने वीजा के लिए अप्लाई कर दिया कि नोएडा से बहुत जल्दी उसे भी जा भी मिल गया और राम वीजा लेकर कनाडा चला गया
वहां जाने के बाद राम के साथ बहुत ही बुरा हुआ क्योंकि उसे कहा गया था कि वहां जाने के बाद उसे बिल्डर का काम दिया जाएगा परंतु वहां ले जाकर उससे
साफ सफाई का काम दे दिया गया इस बात से राम बहुत ही दुखी रहता था क्योंकि राम जो काम नहीं किया था वही काम उसे करने के लिए दिया गया था
राम इसी तरह काम करते गया करते-करते कुछ दिन गुजर गए राम भी सोचने लगा 1 साल के लिए आया हूं 1 साल में कुछ पैसे कमा लेता हूं अपने घर जाऊंगा
अपना घर बनवाऊंगा मेरी मां और मेरी बीवी मेरा घर पर इंतजार करती होंगी टूटे से घर में तो मैं जब यहां से पैसे कमा कर ले जाऊंगा तो वहां पर मैं अपना घर
बनवा सकूंगा परंतु कनाडा में जो मालिक था उसे पैसे नहीं देता था इस बात से बहुत ही दुखी होकर राम निर्णय किया कि अपने मालिक से अपनी दुख भरी
कहानी सुनाएगा हो सके मालिक को दया आए और वह मेरे पैसे दे दे यह सोचकर मालिक को अपनी पूरी कहानी सुनाई मालिक तो मालिक होता है उसकी
एक न सुनी परंतु पता नहीं क्या हुआ कि मालिक ने उसकी बात को बाद में सोचने लगा सोचते हुए सोचा कि यह गरीब काम करने आया था और यह बिल्डर
का काम करता था लेकिन मैंने इसे सफाई के लिए काम लगाया चलो इसके पैसे दे देते हैं राम के पैसे मिल गए राम एक साल पूरा हुआ और अपने घर चला
आया राम फिर दोबारा कभी नहीं सोचा कि मैं अपना इंडिया छोड़कर कहीं काम करने जाऊंगा तो आप लोगों को कैसी लगी है स्टोरी दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप सभी दोस्तों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद