school ki love story
एक सच्ची लव स्टोरी एक लड़का था जिसका नाम सतीश था उसका एडमिशन 12वीं क्लास में गोरखपुर में हुआ था वह पढ़ने में बहुत ही तेज लड़का था
परंतु किसी को यह नहीं मालूम था कि सतीश कौन है और क्या करता है परंतु सतीश भी कोई मामूली लड़का नहीं था उसके बारे में हम जानेंगे सबसे पहले उनकी
लव स्टोरी हम जान लेते हैं पहली बार जब सतीश गोरखपुर महाविद्यालय में अपना कदम रखा तो उसके साथ रहेगी कि कुछ लड़कियां और कुछ लड़के मिलकर बोले
जाओ उस लड़की को आई लव यू बोल कराओ सतीश बहुत ही दिमाग का तेज था सतीश उस लड़की के पास गया और बोला दीदी एक बात कहूं बुरा मत मानना लड़की
बोली बताइए मैं आपको आई लव यू बोलूंगा परंतु आपको सिर्फ यह सोचना है कि एक भाई ने एक बहन को आई लव यू बोला है लड़की को सतीश की बात बहुत पसंद
आई और वह बोली अब जोर से बोलिए मुझे कोई एतराज नहीं है सतीश ने जोर से आई लव यू बोला लड़की को कोई एतराज नहीं हुआ और लड़की ने बोला आई लव
यू टू मेरे भाई सबके होश उड़ गए क्योंकि वह लड़की बहुत ही घमंडी थी और सतीश के बाद से पिघल गई सतीश जब क्लास में गया तो एक लड़की थी जिसका नाम किरण था
वह सतीश को देखते ही प्यार करने लगे परंतु उसे घमंड भी था क्योंकि वह बहुत ही पैसे वाले घर की थी सतीश को हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करते थे परंतु सतीश को
इस बात से बिल्कुल घमंड नहीं था सतीश एक दिन अपनी क्लास लेट तक बिताया उसी समय किरण ने कहा गरीब के लड़के हो गरीब की तरह ही रहो अमीर बनने की कोशिश मत
करो तभी सतीश ने जवाब दिया हां मैं तो गरीब का लड़का हूं शायद किस्मत साथ दे तो मैं भी अमीर बन सकता हूं 1 दिन क्लास में एक शर्त लगी सर यह था कि अगर इंडिया
मैच जीत जाता है तो किरण क्लास में झाड़ू नहीं लगाएगी अगर जो इंडिया हार जाती है तो किरण को क्लास में झाड़ू लगानी पड़ेगी क्योंकि किरण ने अपने घमंड इरादे से
यह बोला था और इंडिया बदनसीबी से हार गई मैच जिसके कारण से किरण को झाड़ू लगाने पर मजबूर होना पड़ा परंतु सतीश बहुत ही दिल का साफ था उसने कहा लाओ मैं
झाड़ू लगा देता हूं तुम्हें शर्मिंदगी होने की जरूरत नहीं है और सतीश झाड़ू लगाने लगा सारे लड़के वीडियो बनाने लगे सतीश का वीडियो बनाते हैं वह वीडियो व्हाट्सएप फेसबुक
पर वायरल हो गई परंतु लोगों ने सतीश को क्या कहा वह सुनिए सफाई अभियान को सीखना है तो इस लड़के से सीखे इतने लोगों के सामने भी लड़का बिना शर्माए झाड़ू लगा रहा है
फक्र है आज के इंडियन लड़कियों की सच पूछिए तो सब लोग सतीश को बदनाम करने में लगे हुए थे वहीं पर सतीश का इमेज बनता गया कहते दोस्तों की कोई बदनाम करने की भी कोशिश करें तो भी इंसान सही हो तो कभी बदनाम नहीं होता है जब सबको पता चली एक दिन कि सतीश कौन है तो सबका होश
उड़ गया क्योंकि सतीश कोई मामूली लड़का नहीं था बल्कि एक एसडीएम का लड़का था जब एसडीएम साहब अपने बेटे सतीश को लेने आए तो सब की आंख खुली रह गई
और सब लोग यह सोचने लगे कि इतने बड़े घर के लड़के होने के बावजूद भी कभी अपने ऊपर घमंड नहीं किया और किरण तो सतीश से प्यार करती हुई थी उससे इजहार
करने की कोशिश करने लगी है परंतु सतीश ने मना कर दिया बोला तुम्हारे जैसी लड़की हमारे पैर छूने के भी लायक नहीं है पहले अपना अमेरिकन भूल जाओ क्योंकि
तुमसे ज्यादा अमीर मैं हूं तुम्हारे घर की जितनी इनकम है साल की उतना मेरे पिताजी की 1 दिन की कमाई है इस बात से किरण को सब कुछ समझ में आ गया किरण
आज भी सतीश से बहुत प्यार करती है परंतु सतीश किरण से नफरत करता है सतीश बहुत बार कोशिश किया कि वह किरण से प्यार करें परंतु उसके सच्चाई और
अपने घर की स्थिति देखते हुए सतीश सोचा कि मैं इस लड़की से अगर जो शादी भी कर लेता हूं तो कल के डेट में यह और भी ज्यादा घमंडी हो सकती है
तो कैसी लगी यह लव स्टोरी दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप सभी दोस्तों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद