how to make bootable pendrive for windows
आज हम बात करने वाले हैं कि अपने पेनड्राइव को बूटेबल कैसे बनाएं जैसे अपने पेनड्राइव में विंडो 7 या विंडो 8 विंडो 10 कैसे रखें अक्सर होता क्या है दोस्तों कि हमारे लैपटॉप का यह हमारे डेक्सटॉप का डीवीडी राइटर खराब हो जाता है जिसके कारण से हमें विंडो करने में बहुत ही प्रॉब्लम होता है उस समय या तो हमें एक डीवीडी राइटर खरीदना पड़ता है how to make bootable pendrive for windows
या फिर हमें दुकान पर ले जा कर के अपने लैपटॉप या पीसी को विंडो चढ़ाना पड़ता है तो आज हम आपको बिल्कुल आसान तरीका बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी तरीके से अपने लैपटॉप या डेक्सटॉप में विंडो कर पाएंगे सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना है जो एप्लीकेशन 1MB से भी कम का है how to make bootable pendrive for windows
उस एप्लीकेशन का नाम है RUFUS 2.12 इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिएगा डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिएगा उसके बाद अपना पेन ड्राइव अपने लैपटॉप के यूएसबी से कनेक्ट कर लीजिएगा अपने पेनड्राइव को आपको फॉर्मेट करना होगा फॉर्मेट करने के बाद आप जैसे ही इस एप्लीकेशन में देखेंगे पहले नंबर पर डिवाइस लिखा हुआ नजर आएगा जिसमें आपका यूएसबी का नाम यानी अपने पेनड्राइव का नाम दिखाई देगा
आप ठीक नीचे देखेंगे तो आपको फ्री डॉस कर ऑप्शन नजर आएगा उसके बगल में एक सीडी कैसेट बना हुआ लोगों दिखाई देगा उस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आप जहां भी बूटेबल फोल्डर रखे होंगे उसे ओपन करके इसमें ऐड कर देंगे एड करने के बाद आप स्टार्ट पर क्लिक कर देंगे मिनिमम आपको 15 से 20 मिनट में आपका पेनड्राइव जो है
वह बूटेबल हो जाएगा उसके बाद आप बहुत ही आसानी तरीके से अपने लैपटॉप में या डेक्सटॉप में विंडो कर पाएंगे यह बहुत ही आसान और सरल तरीका है आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा पसंद आया होगा तो प्लीज कमेंट करके बताइएगा और आप नीचे की तरफ देख रहे होंगे 1 घंटे का आइकन बना होगा उस पर क्लिक करके आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद