Short Motivational Stories in Hindi With Moral
धन की समाप्ति कैसे होती है एक गांव में एक बहुत ही रहिस आदमी रहता था जिसे अपने धन पर कभी घमंड नहीं था उस आदमी के दो बेटे थे जिनको अपने धन पर बहुत घमंड था
कुछ दिन तक दोनों बेटों ने बहुत अय्याशी किए कुछ दिन बाद पिता की मृत्यु हो गई उसके बाद वह दोनों बेटे धीरे धीरे अपना खेत खलियान बाल बगीचा घर सब कुछ बेच बेच कर खाने लगे क्योंकि बनाने वाले तो उनके पिता थे
यह दोनों बच्चे यह भी नहीं जानते थे कि खाने के लिए कम आना जरूरी होता है इसी तरह देखते देखते दोनों बेटे अब भिखारी बन गए फिर वह भीख मांग कर लाते और अपना गुजारा करते हैं
इसी तरह काफी समय गुजर गया तभी वहां से एक व्यक्ति गुजर रहा था जो बहुत गरीब था जो उसके दरवाजे पर 1 दिन गया हुआ था परंतु उसे कुछ नहीं मिला था
वह गरीब आदमी आज के डेट में एक अमीर आदमी बन गया था उसने देख कर उन दोनों भिखारियों को पहचान गया और कहने लगा आप वही होना जिसको अपने धन पर बहुत घमंड था
तभी वह दोनों भिखारी रोने लगे और कहे उसी की सजा हमें मिली है अगर जो हम घमंड नहीं करते तो शायद हम आज भी वही रहते हैं तो इसीलिए कहते हैं
दोस्तों अपने बनाए गए बुजुर्गों की प्रॉपर्टी कभी नीलाम ना करें क्योंकि वही है जिसके सहारे आप इतने बड़े हो गए हैं आप खुद से मेहनत करना सोचिए अगर जो एक अमीर आदमी यह सोचने लगा कि मैं
अब अमीर बन गया हूं मुझे कमाने की जरूरत नहीं है मुझे मेहनत करने की जरूरत नहीं है तो वह फिर से भिखारी होने में उसे टाइम नहीं लगेगा इसलिए मेहनत करना सबसे बड़ी बात होती है
और मेहनत से ही सब कुछ हासिल होता है तो कैसी लगी है स्टोरी दोस्तों आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद