Moral Stories in Hindi
बहुत समय पहले की बात है एक ब्राह्मण को कुछ गांव वाले मिलकर उसे एक बकरी दिए और और कहने लगे महाराज इस बकरी को आप ले जाइए यह आपको दूध भी पिल लाएगी और इसके दूध में काफी विटामिन भी होती है ब्राह्मण और बकरी को लेकर जाने लगा जाते-जाते रास्ते में एक जंगल पड़ता है Moral Stories in Hindi
जहां पर कुछ लुटेरे खड़े हुए थे लूटेरे टोटल तीन थे एक लुटेरे ने कहा यह बकरी तो देखने में बहुत तंदुरुस्त लगती है चलो हम लोग इसे मार कर छीन लेते हैं तभी दूसरे ने कहा हां हां आज रात का खाने का बंदोबस्त हो गया है तभी तीसरे ने कहा मुझे तो यह देखने में ही ब्राह्मण मूर्ख लगता है इसे मारने की जरूरत नहीं है Moral Stories in Hindi
मैं जैसे कहता हूं वैसे करो या खुद बकरी देकर जाएगा तभी एक लूटेरे ने ब्राह्मण से कहा ब्राह्मण जी आप यह कुत्ते को अपने कंधे पर लेकर कहां जा रहे हैं ब्राह्मण ने कहा पागल हो गए हो तुम्हें यह कुत्ता दिखाई देता है यह बकरी है तभी उस लुटेरे ने कहा मुझे तो कुत्ता ही दिखाई दे रहा है और यह कह कर चला गया ब्राह्मण थे
वहां से जाने लगा तभी थोड़ी देर बाद दूसरे लूटेरे मिले और उससे कहने लगे महाराज यह मरे हुए जीव को कहां ले जा रहे हैं तभी ब्राह्मण ने कहा तुम अंधे हो गए हो तुम्हें दिखाई नहीं देता यह जिंदा बकरी है तभी उस लुटेरे ने कहा मुझे तो मारा ही यही दिख रहा है ब्राह्मण वहां से फिर से जाने लगा
तभी उसे तीसरा लूटेरा मिला और कहने लगा अरे यह गधे को अपने कंधे पर बैठाकर कहां ले जा रहे हैं तभी ब्राह्मण सोचने लगा एक झूठ बोलेगा परंतु इतने लोग झूठ तो नहीं बोलेंगे यह कोई पिचास तो नहीं है जो अपने रूप बदल रहा है और यह कहकर बकरे को घुमा कर कुछ दूर फेंक कर भाग गया
तो इसीलिए कहते हैं दोस्तों किसी पर विश्वास करने से पहले अपने आप पर विश्वास जरूर करना चाहिए कैसी लगी कहानी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा