Very sad broken hearts words story
आज हम एक ऐसी मां के बारे में बात करने जा रहे हैं जिस मां ने अपने बेटे की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दिया कहते हैं दोस्तों मां से बड़ा इस दुनिया में कोई भी नहीं होता मां शब्द तो छोटा है लेकिन इसे सबसे पहले कहा जाता है Very sad broken hearts words story
बेटा भी जब पहली बार जुबान खोलता है तो सिर्फ मां का ही नाम लेता है इसीलिए मां का शब्द बहुत बड़ा माना जाता है एक बुढ़िया मां थी जिसके 4 बच्चे थे पढ़ लिखकर करअच्छे-अच्छे जॉब पा गए थे चारों बच्चे शहर में रहते थे बुढ़िया मां और पिता गांव पर रहते थे Very sad broken hearts words story
लेकिन उन्हें किसी बात का अफसोस नहीं था बल्कि उन्हें यह खुशी थी कि मेरे बेटे सक्सेज हो गए हैं वह अपने पैरों पर खड़े हैं वह अपना पेट और अपने बीवी बच्चों का पेट पाल सकते हैं इससे बड़ी खुशी एक मां बाप को और क्या चाहिए कुछ दिन बाद छोटे बेटे का किडनी खराब हो जाता है
जब यह बात मां को पता चलती है तो मां उसे घर आने के लिए बोलती है बेटा जब घर पर आता है तो उसकी फिर से जांच होती है और उसमें पता चलता है कि छोटे बेटे का किडनी खराब हो गया है डॉक्टर से मां बोलती है मैं अपना किडनी अपने बेटे को दे सकती हूं
डॉक्टर बोलता है इसके लिए जांच करना पड़ेगा आप का ब्लड ग्रुप क्या है आपके किडनी से आपके बेटे की किडनी की मैचिंग हो रही है या नहीं मां बोलती है कि डॉक्टर साहब कुछ भी करिए लेकिन मेरे बेटे को बचा लीजिए इसके बदले चाहे मुझे अपनी जान ही
क्यों ना देनी पड़े डॉक्टर बोलता है आप चिंता मत करो मां आपका बेटा सही हो जाएगा और मां को मेडिकल जांच के लिए भेज दी जाता है मेडिकल जांच होने के बाद पता चलता है की मां की किडनी बेटे के शरीर में फिट हो सकती है मां अपना एक किडनी दे देती है
और खुद एक किडनी पर रहती है बेटा फिर से तंदुरुस्त हो जाता है कुछ दिन बाद और वह अपने मां और पिता को छोड़कर अपने बीवी बच्चों को लेकर शहर चला जाता है कुछ दिन बाद मां को बहुत बेचैनी होने लगती है अपने बेटे को देखने के लिए वह बेटे के पास फोन भी करती है
पर बेटा यह कह कर टाल देता है कि मां मुझे समय नहीं मिल पा रहा है दो-तीन महीने बाद कोशिश करता हूं आने के लिए उसी बीच मां की मृत्यु हो जाती है मुझे समझ में नहीं आता दोस्तों कि हम आज के डेट में कितना व्यस्त हो गए हैं कि हम अपनों का भी ख्याल नहीं रख सकते हैं
लालच ऐसी जिंदगी पर जो कहते हैं कि समय नहीं मिलता अपने मां बाप से मिलने की कैसी लगी कहानी दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
- Vodafone ki call details kaise nikale online
- Vodafone prepaid number ki call details kaise nikale
- Idea ki call details kaise nikale
- Kisi bhi airtel number ki call detail nikalna
- Idea number ki call details kaise nikale
- Airtel number ki call history kaise nikale
- How to get incoming and outgoing call details in hindi
- How to backup call details sms details any number
- How to get deleted call history in android phone