Story in hindi kids || सोने की अंडा देने वाली मुर्गी

By | January 24, 2019

Story in hindi kids सोने की अंडा देने वाली मुर्गी

Story in hindi kids

Story in hindi kids

एक गांव में एक बहुत ही गरीब आदमी रहता था वह दिन भर मेहनत करता और अपने परिवार का पेट पाल पाता परंतु वह उसके लिए काफी नहीं था क्योंकि सारा दिन मेहनत करने के बावजूद भी वह अपने परिवार के लिए सिर्फ एक टाइम का ही खाना का बंदोबस्त कर पाता था

एक दिन अचानक जंगलों में निकल पड़ा वहां से कुछ लकड़ियां काट कर लाया और उन्हें बेच दिया परंतु उससे भी उतने पैसे नहीं मिले जिससे कि वह अपने परिवार का पेट पाल सके लेकिन उसने हार नहीं मानी और वह दूसरे दिन फिर से जंगल में लकड़ियां काटने चला गया तभी अचानक उसे

एक मुर्गी दिखाई दी वह मुर्गी कोई मामूली मुर्गी नहीं थी वह सोने की अंडा देने वाली मुर्गी थी उसने सोचा इसे आज ले चलते हैं और इसे ही रात को खाने में बनाकर खाएंगे परंतु किसी काम से रात को इस मुर्गी को नहीं काट पाए सुबह उठकर देखा तुम मुर्गी एक सोने की अंडा दी हुई थी वह सोच में पड़ गया भला मुर्गी सोने की अंडा कैसे दे सकती है

तभी वह संडे को बेच कर अपने परिवार का पेट पालने लगा कुछ दिन बाद वह गांव का सबसे बड़ा अमीर आदमी बन गया उसके मन में बहुत सारी लालच उत्पन्न होने लगी एक दिन रात में सोया हुआ था

उसी समय अपनी बीवी से बोला कि रोज रोज हम लोग एक अंडा लेते हैं क्यों ना हम लोग सारा अंडा इसके पेट में से निकालने यह कहकर अगले दिन मुर्गी को काट दिए परंतु नहीं अंडा मिला और बेचारी मुर्गी से भी हाथ धो बैठे तो कैसी लगी कहानी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

CALL HISTORY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *