How to backup call details sms details any number

By | December 23, 2018

How to backup call details sms details any number

क्या आपको पता है दोस्तों की आप जब से मोबाइल फोन लिए हैं तब से लेकर के आज तक का आप कॉल लॉग यानी कॉल हिस्ट्री s.m.s. हिस्ट्री को बेहद ही आसानी तरीके से आप ईमेल आईडी पर प्राप्त कर सकते हैं तो दोस्तों आज हम इस विषय में यही बात करेंगे कि आपने जब से मोबाइल फोन लिया है तब से लेकर के आज तक आप कितने नंबर पर कॉलिंग किए हैं How to backup call details sms details any number

या कितना मैसेज रिसीव हुआ है या आउटगोइंग इनकमिंग एसएमएस सबकुछ जो है वह आपको इस एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा जी हां दोस्तों बहुत ही आसान तरीका है और बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के माध्यम से मैं आज भी अपने पुराने कॉल डीटेल्स को प्राप्त कर पाता हूं How to backup call details sms details any number

तो दोस्तों इस तरीके से आप भी अपने पुराने कॉल डीटेल्स को प्राप्त कर पाएंगे तो चलिए दोस्तो बिना देर लगाए हम इसके टर्म्स कंडीशन को आपको बता देते हैं जिस मोबाइल की बैकअप आपको चाहिए उस मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसके माध्यम से आप उस मोबाइल में जितनी भी आज तक की कॉल की गई होगी वह सारा बैकअप आपको मिल जाएगा तो उसके लिए सिंपल सा उस एप्लीकेशन का नाम है

sms backup+ इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके और इंस्टॉल कर लेना है यह प्ले स्टोर पर लेबल है आप प्ले स्टोर से भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं अब मैं जानता हूं दोस्तों कुछ लोगों का कमेंट आएगा कि क्या हम एप्पल के फोन में भी इसको इस्तेमाल कर सकते हैं

तो मैं आप लोगों को बता दूं कि जी हां दोस्तों आप एप्पल के भी फोन में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों अब इस के सेटिंग के बारे में आपको मैं बता दूं बैकअप लेने से पहले आप एडवांस सेटिंग में चले जाइएगा उसके बाद आपको पहले नंबर पर ही बैकअप सेटिंग दिखाई देगा उस पर आप क्लिक कर दीजिएगा और आपको तीन चीज पर टिक मार्क कर लेना है

पहला s.m.s. बैकअप दूसरा एम एम एस बैकअप तीसरा कॉल लॉग उसके बाद आपको सिंपल सा उसके बाद आप बैकअप वाले पेज पर आएंगे तो आपको कांटेक्ट दिखाई देगा उसमें अपना ईमेल आईडी सेलेक्ट कर लेना है सिलेक्ट करने के बाद जो भी बैकअप है आपके ईमेल आईडी पर पहुंच जाएगा उसके बाद आप ध्यान दीजिए कि आपको ईमेल आईडी में चले जाना है

आप अपना ईमेल आईडी लॉगइन करेंगे तो आपको उसमें एक कॉल लॉक का फोल्डर दिखाई देगा जैसे कि इनबॉक्स होता है टैक्स मैसेज होता है उसी टाइप का आपको कॉल लॉग का भी और s.m.s. लोग का भी फोल्डर बना हुआ दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करके आप बहुत ही आसानी तरीके से आप अपने कॉल लॉग एसएमएस बैकअप सब कुछ देख पाएंगे तो दोस्तों आशा करता हूं

कि यह पोस्ट आपको बहुत ही अच्छा लगा होगा अगर जो अच्छा लगा होगा तो कमेंट करके हमें जरूर बताइएगा और अगर जो आपको कुछ समझ में नहीं आया होगा तो भी आप कमेंट कीजिएगा हम आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई देंगे आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *